*उत्तर प्रदेश-आजमगढ़*
विकास खण्ड अजमतगढ़ के सहायक विकास अधिकारी
सुभाष चन्द्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर टीम को किया रवाना
*जल ही जीवन है* यह स्लोगन आप बहुत दिनों से सुनते चले आ रहे हैं परंतु जल यदि स्वच्छ नहीं है तो तमाम तरह के रोग शरीर में स्वयं उत्पन्न हो जाते हैं जिससे मानव स्वास्थ्य तो प्रभावित होता ही है साथ ही साथ रोगी व्यक्ति का परिवार आर्थिक बोझ के तले दबता चला जाता है यदि हम स्वच्छ जल ग्रहण करें तो लगभग 80% रोग अपने आप ही नियंत्रण में आ जाते हैं देश के नागरिकों को स्वच्छ जल प्रदान करके उन्हें स्वस्थ रखना प्रत्येक कल्याणकारी राज्य का दायित्व होता है इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार जल जीवन मिशन एवं नमामि गंगे परियोजना के तहत लोगों को जागरूक करने का काम करती है जिससे लोग दूषित जल से बचकर अपने जीवन को स्वस्थ रह सकें इसी कड़ी में जनपद आजमगढ के विकासखंड अजमतगढ़ में विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर जल जीवन मिशन एवं नमामि गंगे योजना के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए एक टीम को गांव की ओर रवाना कर दिया यह टीम प्रत्येक ग्राम सभाओं में जाकर पानी बचाने एवं स्वच्छ जल के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम करेगी मास्टर ट्रेनर अंकित तिवारी ने लोगों को जागरुक करने का काम किया
टीम को रवाना करते समय अमर कुमार, बंदना एवं नैंसी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
चीफ एडिटर- एस.के.सिंह