नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश सैनी बोले -मानक के अनुसार हो रहा है नाला निर्माण
मिट्टी भराई ना होने कारण कुछ दूर गिर गया है नाले का दीवार-कराया जा रहा है निर्माण
खबर विस्तार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार पूरे उत्तर प्रदेश में जिम्मेदार उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मानसून सक्रिय होने के पहले महानगर पालिका,नगर पालिका एवं नगर पंचायत में नालियों की सफाई करा दी जाए तथा जितने भी नाले एवं नालियां निर्माणाधीन हैं उन्हें भी तय समय से बना दिया जाए मुख्यमंत्री के निर्देश का अनुपालन करते हुए जिलाधिकारी गोंडा डा.नेहा शर्मा ने जिले के समस्त नगर पंचायतों को निर्देशित किया है कि बरसात प्रारंभ होने वाला है जल निकासी की व्यवस्था उचित ढंग से कर लिया जाए डी.एम.के आदेश के क्रम में इस समय देखा जा रहा है कि जिले के समस्त नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में आदमी एवं मशीनों के द्वारा नाले एवं नालियों सफाई की जा रही है उसी कड़ी में मनकापुर नगर पंचायत में भी नालियों की सफाई की जा रही है साथ ही साथ जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए कुछ नए नाले एवं नालियों का भी निर्माण कराया जा रहा है उसी क्रम में मनकापुर नगर पंचायत के पटेल नगर मोहल्ले में भी एक नाला बनाया जा रहा है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि अभी बरसात ठीक से प्रारंभ भी नहीं हो नहीं पाई है परंतु लगभग 50 मीटर नवनिर्मित नाला पानी के थपेड़ को झेलने के पहले ही धराशाई हो गया जिसको लेकर नगर वासियों में तरह-तरह की चर्चा है नाले की दीवार गिरने के संबंध में जब नगर पंचायत अध्यक्ष मनकापुर दुर्गेश सोनी से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया की नगर में हो रहे सभी विकास कार्य पूरी तरह से मानक के अनुसार किए जा रहे हैं पटेल नगर के नाले का निर्माण भी मानक के अनुसार हो रहा है बगल में मिट्टी भराई नहीं हो पाई थी जिसके कारण कुछ दूर नाला गिर गया मामला मेरे संज्ञान में आया है शीघ्र ही क्षतिग्रस्त नाले का निर्माण करा दिया जाएगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट S9_Bharat*
