पुलिस ने की कार्रवाई, स्मैक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री मे संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो व एस0ओ0जी0 टीम को दिये थे।
उक्त निर्देश का पालन करते हुए थाना को0तरबगंज पुलिस व एस0ओ0जी0 की सयुंक्त टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अभियुक्त अमित कुमार चौबे उर्फ चिन्टू चौबे एवं मो0शहनवाज शेख को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 373 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0तरबगंज में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
इस तरह की कार्यवाही कर युवा शक्ति को नशे के दलदल से बचाने के लिए गोण्डा पुलिस की आमजन में सराहना भी हो रही है।
चीफ एडिटर- एस.के.सिंह