सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

अधिकारियों को समय से समस्या का समाधान कराने का दिया निर्देश

शासन के मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील मनकापुर में डीएम व एसपी ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। तहसील मनकापुर में कुल 143 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 01 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही हुआ निस्तारण, शेष प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए आख्या तहसील में उपलब्ध कराने का डीएम उज्जवल कुमार एवं एसपी आकाश तोमर ने अधिकारियों को दिया।
उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर समस्या को निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब, जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करें। समाधान दिवस में कुल 143 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें 01 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। शेष शिकायतों का निस्तारण समय से कर दिया जाएगा। संपूर्ण समाधान में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आइजीआरएस की लॉगिन को बराबर चेक करते रहे ताकि कोई भी शिकायत डिफाल्टर ना होने पाए समय रहते ही शिकायतों का निस्तारण कर दिया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत तहसील मनकापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी मनकापुर आकाश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा, तहसीलदार मनकापुर परशुराम, नायब तहसीलदार अमित यादव, एवं अनीश सिंह, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला कृषि अधिकारी, एसडीओ वन विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एक्सईएन प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी, एसओ मनकापुर, छपिया, मोतीगंज, खोड़ारे सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मुख्य संपादक -एस.के.सिंह
S9-Bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार S9 भारत में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73988 93934 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें