दोनों महिलाओं की हालत गंभीर होने पर सीएचसी से किया गया जिला अस्पताल रिफर
गोण्डा -मनकापुर शास्त्री नगर कस्बा में
स्थित डाकघर के पास अल्टो कार व टैम्पो में आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो जाने के कारण दो महिला तथा एक पुरूष सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये घटना की सूचना पर पहुंचे कोतवाल मनोज कुमार राय ने अपनी सरकारी गाडी से घायलों को लाद कर सीएचसी ले गये। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।
शुक्रवार की रात लगभग सात बजे के करीब स्टेशन की तरफ से आ रही कार से दूसरी दिशा बाजार से आ रही टैम्पो में जोर की भिडंत हो गयी टैम्पो में बैठी महिला मीना गुप्ता पत्नी प्रेमनारायन गुप्ता उम्र 56 वर्ष, रेखा गुप्ता पत्नी श्रवण कुमार गुप्ता उम्र 34 वर्ष निवासिनी मोहल्ला शास्त्रीनगर, टैम्पो चालक नीरज यादव पुत्र तिलक दास उम्र बख्शीपुरवा भिटौरा गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी ले गयी। इलाज के दौरान दोनों महिलाओं की हालत गंभीर होने पर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वही टैम्पो चालक का इलाज जारी है। घटना के बाद कार चालक गाडी छोड फरार हो गया है कोतवाल मनोज कुमार राय ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार टैम्पो बाजार से स्टेशन की तरफ जा रही थी वही एक तेज रफ्तार कार विपरीत दिशा से आकर टैम्पो में जोरदार टक्कर मार दिया जब तक लोग कुछ जान पाते कार का चालक अपनी कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने टैम्पो व कार को कब्जे में ले लिया ।
साभार -कौशलेन्द्र सिंह व अर्पित सिंह
एस.के.सिंह-संपादक
S9 Bharat