स्वर्गीय वीरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ लल्लन सिंह एडवोकेट के पुण्य तिथि पर विविध कार्यक्रम हुए आयोजित
रक्तदान शिविर एवं एवं अंतर महाविद्यालय नेट बॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
कुछ पदचिन्ह पर चलते हैं।
और कुछ पदचिन्ह बनाते हैं।
यह लाइन स्वर्गीय लल्लन सिंह एडवोकेट के बारे में सटीक बैठता है वे गोण्डा जनपद के जाने माने सुप्रसिद्ध वकील थे वे गरीबों को न्याय दिलाने के लिए सदा तैयार रहते थे समय बीत जाने के बाद भी उनकी यादों का उजला रंग आज भी आम जनता के मन मस्तिष्क पर अमिट रूप से अंकित है बड़े से बड़े नेता उनके
यहां शिरकत करते थे राजा देवी बक्श सिंह अवधराज सिंह महाविद्यालय
डुमरियाडीह -गोण्डा में इसी महान विभूति स्वर्गीय वीरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ लल्लन सिंह एडवोकेट की 9 वीं पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रम का आयोजन का किया गया महाविद्यालय के प्रांगण में अंतर महाविद्यालय नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों की कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसका फाइनल मुकाबला कैम्पस अवध विश्वविद्यालय एवं राजा देवी बक्स सिंह अवधराज सिंह महाविद्यालय डुमरियाडीह के बीच खेला गया इस फाइनल मुकाबले को डुमरिया डीह की टीम ने कोच साजन सिंह के नेतृत्व में जीत कर ट्राफी अपने नाम कर लिया साथ ही लायंस क्लब एवं राजा देवी बक्श सिंह अवधराज सिंह महाविद्यालय डुमरियाडीह जनपद गोंडा के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 25 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष दिलीप सिंह और राजा देवी बक्श सिंह अवधराज सिंह महाविद्यालय डुमरियाडीह के प्रबंधक व लायंस क्लब गोण्डा के सचिव रमेश प्रताप सिंह की भूमिका बेहद सराहनीय थी इस कार्यक्रम के दौरान एडीएम गोंडा सुरेश कुमार सोनी, सीएमओ गोण्डा
एवं एआरटीओ गोण्डा एस.के.तिवारी मोजूद थे महाविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को एडीएम गोंडा एआरटीओ एसके तिवारी गोण्डा,
रमेश सिंह प्रबंधक राजा देवी बक्स सिंह अवधराज सिंह महाविद्यालय डुमरियाडीह,जाने माने चिकित्सक डा.पीयूष प्रताप
सिंह ,डा.शेर बहादुर सिंह एवं उमेश सिंह विसेन महाप्रबंधक गन्ना मनकापुर चीनी मिल के हाथों पुरस्कृत किया गया
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य के.एन मिश्रा अध्यापक जे.पी मिश्रा ,रिंकू यादव, बाबू अखिलेश चौबे, अनुराग सिंह,अवध विश्वविद्यालय के महेंद्र पाल सिंह एवं राजेंद्र नाथ लाहिड़ी स्मारक इंटर कॉलेज डुमरिया डीह के प्रधानाचार्य प्रभाकर सिंह, शिक्षक ओ.पी सिंह ,बृजेश सिंह, मनीष सिंह, कमलेश सोनी, हरिबंश मिश्रा, रामकेश, अमरनाथ,डा.सी.बी.सिंह
प्रमोद सिंह,रमाशंकर, फौजिया अल्बी, रश्मि गुप्ता एवं लिपिक दीपक सोनी सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एस.के.सिंह-मुख्य संपादक S9 Bharat