उत्तर प्रदेश -गोण्डा
थाना तरबगंज क्षेत्र के अंतर्गत भानपुर चौकी के प्रभारी सोम प्रताप सिंह लगातार क्षेत्र भ्रमण कर कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए प्रयास करते रहते हैं इस चौकी पर कार्य करते हुए लगभग 10 -11 महीना हो गया उनका कार्यकाल कानून व्यवस्था के लिहाज से संतोषजनक ही रहा है वे जब से क्षेत्र में आए हैं लगातार अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र भ्रमण करते रहते हैं कहीं से कोई चूक ना हो जाए जिसे अराजक तत्व कानून के साथ खिलवाड़ कर सकें सूचना के अनुसार देर रात तक वे अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र भ्रमण करते रहते हैं किससे कानून व्यवस्था के लिहाज से स्थानीय जनता काफी सराहना करती है गरीबों को न्याय दिलाने के मामले में सोम प्रताप सिंह कभी पीछे नहीं रहते गाड़ियों से राजस्व वसूली के मामले में भी उनका कार्य संतोषजनक रहता है कुल मिलाकर चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह पुलिस कप्तान की अपेक्षाओं पर शत प्रतिशत खरे उतरते नजर आते हैं।
साभार -कौशलेन्द्र प्रताप सिंह
एस.के.सिंह-संपादक
S9 Bharat