पिकअप मालिक सहित- जंगल चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
साखू के 15 बोटों सहित पिकअप को किया सीज -वन माफियाओं में मचा हड़कंप
रेंजर संतोष कुमार मिश्र के रेहरा रेंजर का पद संभालते ही पहले दिन से वर्दी का असर साफ दिखने लगा रेंजर संतोष कुमार मिश्रा ने रेहरा वन क्षेत्र का चार्ज लेते ही अपने मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ संदेश दे दिया जंगल की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता वन संपदा की रखवाली की जिम्मेदारी हमारी है जिसके लिए सरकार ने हमें नियुक्त कर रखा है कोई भी वन माफिया किसी भी सूरत में जंगल की लकड़ी को अपनी संपत्ति ना समझे अगर कोई ऐसा करते हुए कानून को अपने हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी रेहरा रेंजर के संदेश का असर साफ दिखा रेंजर के निर्देश पर बीती रात जब डिप्टी रेंजर व बलरामपुर जिले के सुरक्षा अधिकारी अमरेश चौधरी और दरोगा आशीष सिंह जंगल की सुरक्षा में सड़क पर मॉनिटरिंग कर रहे थे इसी समय मुखबिर की सूचना पर सुबह 4-30 लकड़ी लदी एक पिकअप तेज रफ्तार से मछली गांव से मनकापुर की तरफ आते हुए दिखाई पड़ी अमघटी- मनकापुर रोड पर कलेनियां गांव के पास जब पिकअप को रोका गया तो उसमें 15 बोटा साखू लदे हुए थे जिसे अधिकारियों ने पिकअप सहित साखू के बोटों को अपने कब्जे में ले लिया पूछताछ पर पता चला यह लकड़ी वन माफिया आशीष सिंह पुत्र आद्या बख्श सिंह निवासी चौबेपुर थाना मनकापुर जनपद गोंडा ने जंगल से काटकर पिकअप पर लदावाया है और यह गाड़ी पिकअप जसवंत वर्मा पुत्र ऑफ जगन्नाथ वर्मा निवासी ग्राम पलिहर नाथ थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर की है रेहरा रेंजर के निर्देश पर आशीष सिंह पुत्र आद्या बख्श सिंह और गाड़ी मालिक जसवंत वर्मा पुत्र जगन्नाथ वर्मा सहित दो अन्य अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ वन अधिनियम 52 डी के तहत सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है रेहरा रेंजर संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जंगल के चोरों के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई में डिप्टी रेंजर अमरेश चौधरी व वन दरोगा आशीष सिंह एवं वनरक्षक मनीष सिंह और विपिन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही
*ब्यूरो रिपोर्ट S9_Bharat*