*अध्यक्ष रामनरेश शुक्ला और महामंत्री सुशील तिवारी के नेतृत्व में विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा को सौंपा गया ज्ञापन
आज LIC ऑफ INDIA की शाखा गोंडा के AIIEA संगठन के साथियों ने गोंडा के BJP सांसद कीर्तिवर्धन सिंह जो आज केंद्र में विदेश राज्य मंत्री सहित कई महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री हैं उनके प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा को संगठन के अध्यक्ष रामनरेश शुक्ला और महामंत्री सुशील तिवारी के नेतृत्व में विज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया कि LIC धारकों के प्रीमियम में जीएसटी को हटाया जाए इससे एलआईसी के ग्राहकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है मंत्री के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि आप लोगों की समस्याओं को मंत्री जी तक पहुंचाया जाएगा और इसक समाधान के लिए पूर्ण प्रयास किया जाएगा
ब्यूरो रिपोर्ट S9_Bharat