*NCC के छात्रों को रैली के माध्यम से जनता का खींचा ध्यान*
लोकसभा समान्य निर्वाचन की प्रक्रिया पूरे देश में प्रारंभ हो चुकी है इसके लिए निर्वाचन आयोग प्रयास कर रहा है कि निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान का कार्यक्रम पूरे देश में सकुशल संपन्न हो इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरे सरकारी मशीनरी को सक्रिय कर दिया है लेकिन विगत चुनाव का यह अनुभव रहा कि मतदान का प्रतिशत अपेक्षा के अनुरूप कम ही रहता है मतदान का प्रतिशत अधिक हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास भी किए जाते हैं लेकिन अगर औसत देखा जाए तो वह बहुत संतोषजनक नहीं रहता है मतदाता घर से निकलकर मतदान ही नहीं करेंगे तो कैसे मजबूत लोकतंत्र कैसे मजबूत रह सकेगा कम मतदान होने की स्थिति में जो कैंडीडेट पड़े मतों से एक भी वोट अधिक पा जाएगा वह जन प्रतिनिधि सफल माना जाता है और जिसे आप नहीं चाहते वही सदन में चुनकर पहुंच जाता है प्रत्येक मतदाता का यह दायित्व है की राष्ट्र हित में बढ़ चढ़कर मतदान करे सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की जो मतदाता पहली बार मतदान करने जा रहे हैं उन्हें जागरूक करने की अत्यंत आवश्यकता है इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग के मंशा के अनुरूप मनकापुर में ए.पी.इंटर कॉलेज के NCC के कैडेट छात्रों ने प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह और एन.ओ.मदन लाल के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया एवं रैली के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की जिससे दुनियां का सबसे बडा का लोकतांत्रिक देश और मजबूत हो इस दौरान सहायक अध्यापक राम प्रकाश सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव और नरसिंह राव सहित कॉलेज के सभी स्टाफ मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट S9_Bharat