जसवंत सिंह राजपुरोहित ने 10 वीं परीक्षा में अच्छा अंक लाकर परिवार एवं पुरोहित समाज के साथ साथ जिले का नाम किया रोशन

/>सुदर्शन न्यूज़ चैनल के नेशनल कोऑर्डिनेटर राजकुमार राजपुरोहित ने फोन कॉल पर परिजनों को दी बधाई

राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम बुधवार को जारी किये , इसमें कई विद्यार्थियों ने अच्छे अंक लाकर अपने माता – पिता एवं शिक्षकों का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है . कहते हैं कि, प्रतिभा किसी के मोहताज नहीं होती, यह साबित किया है बालोतरा जिले के पाटोदी के रहने वाले जसवंतसिंह राजपुरोहित ने . जिसने कक्षा दसवीं के बोर्ड में प्रिंस स्कूल सीकर से 94 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता पिता को ही नहीं, बल्कि समस्त राजपुरोहित समाज को गौरवांतित किया है . इनके पिता हनुमान सिंह राजपुरोहित एक वरिष्ठ शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं तथा इनकी माता नेनू कँवर एक सुशिक्षित गृहिणी है. जसवंत के पिता हनुमान सिंह ने बताया कि, बचपन से ही जसवंत सिंह एक नटखट एवं होनहार विद्यार्थी रहा है, पहली कक्षा से नौवीं तक हमेशा अपनी स्कूल में अपना स्थान प्रथम ही रखा और इस बार बोर्ड की परीक्षा में तो इसने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया.
जसवंत सिंह की इस सफलता पर उनके परिवार के लोगों एवं ग्रामीणों की तरफ से बधाइयों का ताँता लगा हुआ है. सुदर्शन न्यूज़ चैनल के नेशनल हेड डॉ राजकुमार राजपुरोहित ने भी जसवंतसिंह को फोन कॉल कर बधाई प्रेषित की.
डॉ राजकुमार राजपुरोहित ने कहा कि, जसवंत राजपुरोहित समाज का गौरव है और समाज को इनके जैसे युवाओं की आवश्यकता है. डॉ राजपुरोहित ने आगे कहा कि, बहुत ही जल्द इनको दिल्ली में राजपुरोहित गौरव अवार्ड के लिए बुलाया जायेगा.
जसवंत की इस सफलता पर पूरे परिवार में ख़ुशी की लहर चल रही है .

ब्यूरो रिपोर्ट S9_Bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार S9 भारत में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73988 93934 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें