*छात्रों को एक एक वोट का समझाया गया महत्व*
2024 लोकसभा समान्य निर्वाचन की प्रक्रिया पूरे देश में प्रारंभ हो चुकी है इसके लिए निर्वाचन आयोग प्रयास कर रहा है कि निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान का कार्यक्रम पूरे देश में सकुशल संपन्न हो इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरे सरकारी मशीनरी को सक्रिय कर दिया है लेकिन विगत चुनाव का यह अनुभव रहा कि मतदान का प्रतिशत अपेक्षा के अनुरूप कम ही रहता है अधिकतम 65 % से 70% मतदाता ही मतदान करते हैं और कभी-कभार मतदान प्रतिशत इससे अधिक हो जाता है लेकिन अगर औसत देखा जाए तो वह बहुत संतोषजनक नहीं रहता ऐसे में यदि 30 से 35% मतदाता घर से निकलकर मतदान ही नहीं करेंगे तो कैसे मजबूत लोकतंत्र कैसे मजबूत रह सकेगा कम मतदान होने की स्थिति में जो कैंडीडेट पड़े मतों से एक भी वोट अधिक पा जाएगा वह जन प्रतिनिधि सफल माना जाता है और जिसे आप नहीं चाहते वही सदन में चुनकर पहुंच जाता है प्रत्येक मतदाता का यह दायित्व है की राष्ट्र हित में बढ़ चढ़कर मतदान करे सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की जो मतदाता पहली बार मतदान करने जा रहे हैं उन्हें जागरूक करने की अत्यंत आवश्यकता है इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रत्येक विद्यालय में कर्माचारियों और अध्यापकों की टीम विद्यालय में जाकर पहली बार मतदाता बने छात्रों को वोट डालने और अपने घर के बुजुर्गों को भी मतदान केंद्र पर लाने के लिए जागरूक किया जा रहा है उसी कड़ी में आज गोंडा जनपद के राजेंद्रनाथ लाहिडी स्मारक इंटर कॉलेज डुमरियाडीह गोंडा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया बच्चों को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य रामकेश ने छात्रों को एक एक वोट का महत्व समझाते हुए वोट डालने के लिए जागरूक किया इसी के साथ सहायक अध्यापक सी.बी.सिंह ने मतदान के लिए बच्चों को प्रेरित किया और कहा कि आप अपना मूल्य समझें और अपनी ताकत को पहचानें इससे मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होगा सहायक अध्यापक रमा शंकर ने बच्चों को मतदान के लिए जागरूक किया कार्यक्रम के अंत में सत्य प्रकाश प्रधानाध्यापक राजकीय हाई स्कूल सोनौली मोहम्मदपुर ने स्कूल के छात्रों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपने योगदान को सुनिश्चित करने के लिए विस्तार से समझाया इस अवसर पर सहायक अध्यापक ओ.पी. सिंह ,अमरनाथ ,अशोक मिश्र एवं दुर्गेश शुक्ला सहित कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा
ब्यूरो रिपोर्ट S9_Bharat