गौरव सिंह उर्फ बीनू सिंह ने किया गरीबों में कंबल वितरण -कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिले

गौरव सिंह उर्फ बीनू सिंह ने बताया कि केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री माननीय राजा भैया कीर्तिवर्धन सिंह के आशीर्वाद से कर रहा हूं यह कार्य

वैसे तो बिगत दो-तीन वर्षों से देखा जा रहा है कि ठंडी देर से पड़ती है लेकिन जब भी पड़ती है तो अमीर और गरीब सबको हिलाकर रख देती है ठंड से सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके को होती है जिसके पास रहने के लिए ना तो ढंग का आशियाना होता है और ना ही पहनने के लिए समुचित ढंग का वस्त्र होता है जिसकी वजह से ठंड में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन से लेकर तमाम समाजसेवी लोग ठंड में गरीबों को कंबल देकर उन्हें ठंडी से बचाने का थोड़ा सा प्रयास जरूर करते हैं इसी कड़ी में पचपुती-जगतापुर उर्फ कोल्हारगांव गांव के रहने वाले गौरव सिंह उर्फ बीनू सिंह ने कहा कि हमने केंद्रीय मंत्री राजा भैया के आशीर्वाद से उन्हीं की गांव सभा मनकापुर के अवरहवा पुरवा,कठईया पुरवा,नट्टनपुरवा और भाले सुल्तानपुरवा साहित कई गांवों में घर घर जाकर लगभग 500 की संख्या में
गरीबों को कंबल वितरित किया है वहीं यह देखने को मिला कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे

ब्यूरो रिपोर्ट S9_Bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार S9 भारत में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73988 93934 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें