कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मकान का फर्जी बैनामा कराने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना खोड़ारे पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत थाना मनकापुर में पंजीकृत मु0अ0सं0-515/23, धारा 420,467,468,471,506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामराज को गिरफ्तार कर लिया गया।
वादी शैलेष कुमार त्रिपाठी पुत्र आनंद कुमार त्रिपाठी नि0 ग्राम सिंगारघाट थाना छपिया जनपद गोण्डा द्वारा थाना मनकापुर में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षीगणों द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर दूसरे का मकान बैनामा करा दिया गया है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली मनकापुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था तथा विवेचना उ0नि0 योगेन्द्र सिंह को सुपुर्द की गयी थी। थाना मनकापुर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाये गए 01 आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था थाना मनकापुर से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में वांछित चल रहे आरोपी अभियुक्त रामराज को आज दिनांक 24.02.2024 को गिरफ्तार कर लिया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
01. रामराज पुत्र स्व0 भगवान दास नि0 घारीघाट थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा।
*गिरफ्तार कर्ता टीम-*
प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे मनोज कुमार पाठक और पुलिस टीम
संपादक- एस.के.सिंह
ब्यूरो रिपोर्ट S9_Bharat