निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण में जुटा मनकापुर तहसील प्रशासन

SDM Mankapur राजीव मोहन सक्सेना ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 5 BLO का वेतन रोकने का दिया निर्देश

ज़िलाधिकारी महोदया के निर्देश के क्रम में एसडीएम मनकापुर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यों की आज तहसील मनकापुर में सभी सुपरवाइजर और BLO के साथ समीक्षा की गई। जिसमें तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी उपस्थित रहे। समीक्षा में महिलाओं एवं 18-19 वर्ष के मतदाता के फॉर्म अपेक्षित संख्या में प्राप्त ना होने पर नाराज़गी व्यक्त की गई। निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरत रहे 5 BLO का वेतन रोकने हेतु कार्यवाही की गई और २ सुपरवाइजर का भी वेतन रोका गया। पूर्व में ६ blo का वेतन रोकने की कार्यवाही की गई थी, उसमें से एक BLo के निर्वाचन कार्य के प्रति लगातार उदासीन होने और मीटिंग में भी उपस्थित ना रहने के द्रस्टीगत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही करने हेतु भी पत्राचार किया गया है।
सभी सुपरवाइजर और BLO को निर्देशित किया गया कि मंगलवार और बुधवार (28-29 नवम्बर) को विशेष ध्यान देते हुए घर घर सत्यापन कर ख़ासकर महिलाओं एवं 18-19 वर्ष के लोगों के फॉर्म 6 प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करें।

ब्यूरो रिपोर्ट S9_Bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार S9 भारत में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73988 93934 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें