राजेंद्र नाथ लाहिडी स्मारक इंटर कॉलेज डुमरियाडीह गोण्डा के छात्र एवं छात्राओं ने संचारी रोग और उसके रोकने के उपाय के बारे में आम जन को किया जागरूक।

बरसात के समय में संचारी रोगों की बाढ़ आ जाती है जिससे मानव स्वास्थ्य बुरी तरह से प्रभावित होता है परिणाम स्वरूप धनहानि के साथ-साथ जनधन की भी हानि होने की संभावना बनी रहती है संचारी रोग के चपेट में आने से तमाम परिवारों की आर्थिक स्थिति डामाडोल हो जाती है वर्षा ऋतु में डेंगू और मलेरिया के अतिरिक्त अन्य तमाम रोगों के फैलने की संभावना अधिक रहती है परंतु यदि हम जागरूक हों तो इन संचारी रोगों पर रोक लगाया जा सकता है तमाम छोटी छोटी सावधानियां बरत कर हम इन रोगों पर नियंत्रण पा सकते हैं जैसे अपने आसपास पानी एकत्रित न होने दें, गंदा पानी जहां एकत्रित होते हैं उसमें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए जहां हमारा निवास स्थान होता है उस स्थान को साफ सुथरा रखा जाए तो काफी हद तक हम संचारी रोगों पर रोक लगा सकते हैं इसके लिए आवश्यक है कि जनता को जागरूकता अभियान के माध्यम से जागरूक किया जाए इसी कड़ी में राजेंद्र लहदी स्मारक इंटर कॉलेज डुमरियाडीह गोंडा के छात्र एवं छात्राओं ने पोस्टर बनाकर संचारी रोगों से रोकथाम के लिए जनता को जागरूक करने का काम किया कॉलेज के अध्यापक डॉक्टर सी.बी. सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने पोस्टर प्रतियोगिता एवं अंताक्षरी के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक एस.के सिंह ,बृजेश सिंह रमाशंकर शास्त्री, अमरनाथ ,कमलेश सोनी ,अशोक मिश्रा और दुर्गेश कुमार शुक्ला सहित विद्यालय के सभी स्टाफ मौजूद थे पोस्टर प्रतियोगिता और अंताक्षरी में प्रतिभाग करने वाले छात्र एवं छात्राओं को विद्यालय परिवार की तरफ से पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट S9_Bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार S9 भारत में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73988 93934 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें