विकास खण्ड छपिया के गांवों में चौपाल लगाकर सीडीओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ

**योजनाओं के लाभ के लिये बैंक से लिंक करायें आधार – सीडीओ*

*ग्रामीणों को समस्या सुन सीडीओ ने अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी*

सीडीओ*मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी एम अरुन्मौली (CDO M. Arunmozhi)* ने छपिया विकासखंड की ग्राम पंचायतों में जन चौपाल लगाई0उन्होंने ग्राम पंचायत उल्लहा, संगवा, सिसईरानीपुर, बभनीखास, खालेगांव तथा शीतलगंज पहुंचकर ग्रामवासियों की विभिन्न समस्याओं को सुना जन चौपाल के दौरान ग्राम वासियों ने
बिजली, पानी, सड़क, चकरोड, तालाब, पट्टा, चकबंदी, चारागाह, साफ-सफाई, जलभराव, ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा, मनरेगा, पंचायत विभाग, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी, गौ आश्रय स्थल, स्कूल भवन, स्कूल संचालन, एमडीएम, सिंचाई व्यवस्था, नहर, नलकूप, संचारी रोग, टीकाकरण, राशन वितरण, हर घर नल से जल, आंगनबाड़ी, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन तथा छात्रवृत्ति आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि आदि से संबंधित समस्याओं को सीडीओ के समक्ष रखा। सीडीओ ने सभी शिकायतों को बारी-बारी से गंभीरता से सुना और अधिकारियों से कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया एवं अन्य शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों के निर्देश दिए कि गांव की समस्याओं को गंभीरता से लें यदि किसी अधिकारी द्वारा किसी भी ग्रामवासी की समस्या का समाधान समय से नहीं किया जाता है निस्तारण में शिथिलता बरती जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने पर एडीओ पंचायत विकास खण्ड छपिया को कड़ी फटकार लगाई
वहीं बभनी खास गांव में एडीओ एग्रीकल्चर को चेतावनी देते हुए
भविष्य में काम में लापरवाही न करने का निर्देश दिया।

जनचौपाल में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, आपूर्ति विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग आदि विभाग के अधिकारियों द्वारा अपनी अपनी विभागों में चल रही योजनाओं की जन चौपाल के माध्यम से जानकारी दी गई। उन्होंने लेखपालों को निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने पाए ग्राम सभा की जमीन को सुरक्षित रखा जाए।

चौपाल के दौरान सीडीओ ने सभी ग्रामवासियों से कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ लेकर ग्रामीण अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगों के लिए मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आदि कई योजनाएं संचालित हैं। योजनाओं में दी जाने वाली धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है। कई बार लाभार्थी का आधार बैंक खाते से लिंक ना होने के कारण सहायता राशि पहुंचने में दिक्कत होती है अतः सभी ग्रामवासी अपना आधार बैंक में जाकर लिंक करा लें जिससे कि उन्हें पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ समय से मिल सके।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनकापुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सभी संबंधित गावों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एस.के.सिंह- मुख्य संपादक S9-BHARAT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार S9 भारत में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73988 93934 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
error: Content is protected !!