उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के कर्नलगंज का रहने वाला है शहीद जवान
शहीद के छुट्टी लेकर घर आने की खबर से परिजनों में था हर्ष का माहौल लेकिन जैसे ही बेटे के शहीद होने की खबर आई तो खुशी मातम में बदल गई आपको बता दें कि गोंडा के कर्नलगंज का रहने वाला जांबाज नौजवान बचपन से ही वह बहुत होनहार था इस बहादुर सीआरपीएफ के जवान के बाबा विधायक भी थे लेकिन इस युवक में राजनैतिक इच्छा ना होकर एक बहादुर सैनिक बनकर देश की सेवा करने का जज्बा था और इस दायित्व को वह बखूबी निभा भी रहा था ड्यूटी के बीच यह सेना का जवान छुट्टी लेकर घर आने ही वाला था जिसको लेकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ था लेकिन जैसे ही घरवालों को यह पता चला कि उसका बेटा भारत मां की सीमा की सुरक्षा करता हुआ अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए शहीद हो गया तो परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा इस बहादुर जवान की वीरगति प्राप्त होने की खबर आने से परिजनों और रिश्तेदारों में ही नहीं पूरे जनपद में शोक की लहर फैल गई।
एस.के.सिंह- मुख्य संपादक S9-BHARAT