डीएम नेहा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर की संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत

घर – घर जाकर संचारी रोगों के बारे में किया जायेगा जागरूक

गोण्डा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हुई शुरुआत

जुलाई भर चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

1 से 31जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ पूरे उत्तर प्रदेश शुरू हो गया है। गोण्डा में लोगों को भी जागरूक करने के लिए शहर के गांधीपार्क से छात्रों द्वारा रैली निकाली गयी। *जिलाधिकारी नेहा शर्मा व सीएमओ डा. रश्मि वर्मा* ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।‌ यह अभियान पूरे जुलाई महीने तक चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य टीम घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी।

गांधी पार्क से संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ करते हुए *डीएम नेहा शर्मा* ने कहा कि जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को खुद सजग रहने की आवश्यकता है। इसके लिए अपने घरों के आसपास जलभराव न होने दें। पानी भरे हुए स्थान पर मिट्टी डाल दें। जिससे मच्छरों को पनपने का मौका नहीं मिलेगा और इस रोग को नियंत्रित करने में मदद मिल सकेगी डीएम ने अपील की कि सभी लोग एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा पंचायती राज विभाग, पशुपालन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, उद्यान और सूचना विभाग को शामिल किया गया है अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
सीएमओ ने बताया कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण माह एक से 31 जुलाई तक एवं 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता सावधानी रखते हुए लोगों को मलेरिया, डेंगू, चिकिनगुनिया, फाइलेरिया, टीबी से बचाव के बारे में बेहतर तरीके से जागरूक करेंगे संचारी रोगों के रोकथाम को लेकर शनिवार को आयोजित जागरुकता रैली को रवाना करने से पहले डीएम ने सभी उपस्थित छात्र छात्राओं व अन्य लोगों को स्वच्छता अपनाने की शपथ भी दिलायी इस मौके पर डिप्टी सीएमओ अधिशासी अधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

एस.के.सिंह- मुख्य संपादक S9-BHARAT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार S9 भारत में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73988 93934 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें