मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश ने किया तहसील दिवस की अध्यक्षता
सरकार और शासन की मंशा के अनुरूप कि आमजन को सस्ता और शीघ्र न्याय दिलाने के लिए पूरे प्रदेश के हर जिले के प्रत्येक तहसील में शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता
है उसी क्रम में आज तहसील मनकापुर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 133 फरियादी आये जिसमे कुल 1 मामले का निस्तारण हुआ
फरियादी अशरफपुर के राकेश ने शिकायती पत्र में कहा कि गंगाराम व राजाराम ने उनका टीन शेड गिराकर दीवार गिरा दिए और सामान भी उठा ले गए।छपिया के केशवराम वर्मा ने शिकायती पत्र में कहा कि विपक्षी हीरा लाल ने चेक मार्ग पर कब्जा कर लिया है पचपुती के विनोद कुमार सिंह ने कहा कि चक मार्ग पर पानी भर जाता है जिससे हजारो लोगो के आवागमन में परेशानी होती है।
रंजन,छोटेलाल,राहुल,दिनेश आदि ने शिकायत किया।
मौके पर एसडीएम आकाश सिंह सीओ मनकापुर,तहसीलदार परशुराम, नायब तहसीलदार अनीश सिंह एवं अमित यादव,लेखपाल स्नेहलता,प्रेमशंकर,कोतवाली प्रभारी मनकापुर सुधीर सिंह एस ओ छपिया सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
एस.के.सिंह-मुख्य संपादक S9-BHARAT