चोरी की 04 अदद पम्पिंग सेट इंजन के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा *आकाश तोमर* ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे
उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के निर्देशन में थाना परसपुर गोण्डा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी करने के 04 आरोपी अभियुक्तगण 01.अभिषेक सिंह 02. संदीप गौतम 03. विजय यादव व 04. हारून कबाड़ी को थाना प्रभारी *रणविजय सिंह* ने अपने टीम के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया उनके कब्जे से टाटा 407 वाहन पर लदी हुई चोरी की 04 अदद पम्पिंग सेट बरामद की गई। जिसके सम्बन्ध में थाना परसपुर में अभियुक्त गण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। तथा टाटा 407 गाड़ी को 207 एमबी एक्ट तहत सीज किया गया।
एस.के.सिंह- मुख्य संपादक S9-Bharat