अपनी दबंगई से एसी कोच में नियम विरुद्ध यात्रा कर पूलिस वाले को सिखाया सबक
आज हम एक ऐसे इमानदार टीटी की बात करते हैं जो फरेंदा गौर (FK गौर) और कानपुर से लखनऊ तक एसी कोच की जिम्मेदारी संभालते हैं यह अपने काम के प्रति इतने समर्पित हैं कि इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम ही है यह टीटी महोदय इस बात का हमेशा ध्यान रखते हैं किसी भी पैसेंजर को किसी तरह का दिक्कत ना हो आज के समय में देखा जा रहा है कि जहां कुछ लोग अपने आर्थिक लाभ के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना कर अपनी जेब भरने में लगे हैं वहीं रेलवे विभाग में एक ऐसा टीटी भी है जो निस्वार्थ भाव से बिना किसी आर्थिक प्रलोभन के जनता की सेवा में लगा हुआ है आपने ट्रेन में यात्रा करते समय देखा होगा कि पुलिस के कुछ लोग अपने वर्दी के बल पर पैसेंजर गाड़ी में एसी कोच में घुसकर नियम विरुद्ध यात्रा करते हैं लेकिन सिंघम अंदाज में काम करने वाले टीटी से जब उनका सामना हो जाता है तो उनकी सारी हेकड़ी निकल जाती है ऐसा ही एक वाकया सामने आया है जिसमें एसी कोच में एक यात्री के सीट पर अनियमित ढंग से यात्रा कर रहे पुलिस वाले को टीटी साहब ने ऐसी कोच से उतरने के लिए कहा लेकिन पुलिस महाशय अपने उच्चाधिकारियों से बात करा कर ना उतरने की जिद पर अड़ गए इसी बात को लेकर टीईटी और पुलिस वाले में बातचीत होने लगी दोनों के बीच हो रही बहस को किसी ने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया लेकिन टीईटी गौर साहब अपने कर्तव्य निष्ठा से विचलित नहीं हुए उन्होंने पुलिस वाले को एसी कोच से उतार कर ही दम लिया यहां एक महत्वपूर्ण बात सामने आती है कि इसी तरह से बिना किसी नफा नुकसान के अपने देश के सारे अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्य का पालन करने लगे तो निश्चित रूप से सामाजिक सुधार तो होंगे ही जरूरतमंद जनता को सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिलेगा।
टीईटी महोदय और पुलिस वाले के बीच हो रही बातचीत का वीडियो आप देखकर आंकलन करिए कि कौन सही कौन गलत।
एस.के.सिंह-मुख्य संपादक S9-Bharat