मुंसिफ मजिस्ट्रेट का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद।

1998 में अपनी सेवा से बर्खास्त हो गई थीं मजिस्ट्रेट साहिबा।

शव को अपने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम कर रही विधिक कार्यवाही।

शांति स्वरूप तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम अभिलाष तिवारी निवासी तारी पर्शिया थाना इटियाथोक जनपद गोंडा में आकर सूचना दिया कि मेरी चचेरी बहन *राधा तिवारी* पुत्री स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद तिवारी निवासी मकर्थीगंज बरियारपुर वा थाना कोतवाली नगर गोंडा उम्र करीब 70 वर्ष जो कि अपने मकान गोंडा में अकेले रहती थीं जो मानसिक रूप से कुछ परेशान रहती थीं काफी दिनों से मोहल्ले वालों से या किसी से अन्य से जानकारी नहीं मिली तो मैंने आ करके देखा कि उनका शव रसोई घर में सड़े गले स्थिति में पड़ा हुआ है जिससे काफी बदबू आ रही है इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर परिजनों के साथ घर पर देखा गया तो मृतका के शव को फॉरेंसिक टीम व अन्य की मदद शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है पुलिस अधीक्षक के अनुसार मौके पर शांति व्यवस्था कायम है साथ ही गोण्डा पुलिस प्रत्येक गतिविधि पर निगाह रखे हुए है।

एस.के.सिंह-मुख्य संपादक S9-Bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार S9 भारत में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73988 93934 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें