गोंडा जनपद के मनकापुर तहसील के युवा एसडीएम आकाश सिंह ने यह अनुभव किया कि गरीब जनता को त्वरित एवं सरल न्याय दिलाने के लिए यह आवश्यक है कि अधिकारी उन्हें के बीच पहुंचकर उनकी बात सुनकर तत्काल उन्हें न्याय दें इसी बात को ध्यान में रखकर उन्होंने यह निश्चय किया कि सप्ताह में 1 दिन एक गांव का चयन किया जाए और वहीं तहसील के सारे अधिकार एवं कर्मचारी जनता के बीच उपस्थित रहें और गांव वालों की जो समस्याओं हों उसको सुनकर सही ढंग से निस्तारण कर दिया जाए इससे अनेक लाभ होगा एक तो तहसील पर आने वाली भीड़ कम होगी दूसरी तरफ गरीब जनता लंबी दूरी में होने वाली खर्चे भी बचेगी और जो तीसरा सबसे बड़ा लाभ होगा कम समय में तत्काल जन समस्याओं का निराकरण हो जाएगा इन सब जरूरतों को ध्यान में रखकर
आज मनकापुर तहसील के विकास खण्ड छपिया के ग्राम तेंदुआ रानीपुर में चौपाल लगाकर जनसुनवाई करते हुए एसडीएम आकाश सिंह ने जनसमस्याओं का निराकरण किया जिसका आम जनता में बड़ी सराहना हो रही है।
साभार -कौशलेन्द्र प्रताप सिंह
संपादक -एस.सिंह-@S9_Bharat