*ततारपुर,हापुड़।*
________________________
*जनपद स्तर पर हुई खेलकूद प्रतियोगिता।*
*ततारपुर गुरुकुल में हुई खेलकूद प्रतियोगिता।*
*100मीटर दौड़ में अनिकेत ने मारी बाजी।*
*लंबी कूद में प्रद्युम्न तोमर ने मारी बाजी।*
*शिक्षा के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता भी बेहद जरूरी।*
________________________
*ऐसा कहा जाता है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।*
*और स्वस्थ एवं संतुलित जीवन जीने के लिए हमारे जीवन में खेलकूद होना भी जरूरी है। ताकि हमारा शरीर एक दम फिट रहें। इसके लिए प्राणायाम एवं योग का महत्व भी बेहद जरूरी है।*
*मनुष्य के शरीर, मन एवं आत्मा को स्वस्थ एवं प्रसन्न रखने में योग की प्रमुख भूमिका है।*
*इसी के साथ स्वस्थ शरीर रखने के लिए विद्यालयों में समय समय पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होना उतना ही जरूरी है, जितना की शिक्षा ग्रहण करना।*
*इसी के चलते जनपद हापुड़ के ततारपुर गुरुकुल महाविद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।*
*आपको बताते चलें कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की याद में जनपद हापुड़ के गांव ततारपुर में स्थित गुरुकुल महाविद्यालय में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था*
*खेलकूद के दौरान छात्रों ने प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।*
*साथ ही आपको बताते चलें कि गुरुकुल के प्राचार्य प्रेमपाल शास्त्री ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया*
*प्रतियोगिता के पहले दिन शारीरिक प्रतियोगिता का 3 वर्गों में विभाजन किया गया*
*बाल वर्ग के 100 मीटर की दौड़ में छात्र अनिकेत प्रथम आए*
*पार्थ द्वितीय व आदित्य तृतीय स्थान पर रहे*
*किशोर वर्ग में 200 मीटर दौड़ में भविष्य प्रथम, अनीश द्वितीय एवं रवि तृतीय स्थान पर रहे*
*तरुण वर्ग में 400 मीटर दौड़ में उमंग प्रथम रुद्र प्रताप द्वितीय तथा अरुण प्रताप ने लंबी कूद में विनय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया*
*इसके अलावा ऊंची लंबी व कुश्ती की शारीरिक योग्यताओं में भविष्य अनीश अनीश अनीश व आदित्य ने उत्तम प्रदर्शन किया*
*प्राचार्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की स्मृति में यह दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है*
*साथ ही आपको बताते चलें कि कक्षा छह का एक छात्र जिसका नाम प्रद्युम्न तोमर है*
*उसने भी लंबी कूद, दौड़ और कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाकर अपने गुरुकुल का नाम रौशन किया है।*
*गुरुकुल के सभी छात्रों को सर्टिफिकेट के साथ साथ मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया था।*
*आपको बताते चलें इस दौरान कार्यक्रम में कार्यक्रम के संयोजक डॉ शिव कुमार आर्य, ज्ञानी सिंह पवार, डॉ रविंद्र पाल शास्त्री, आचार्य कुशल देव, प्रदीप कुमार, रंजीत सिंह, मुकुल , देवेंद्र आदि मौजूद रहे।*
*साभार जर्नलिस्ट रविन्द्र सिंह तोमर।*
*संपादक एस.के.सिंह-S9 Bharat*