चौकी प्रभारी *सोम प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रत्येक गतिविधियों पर निगाह रख रही थी पुलिस
शारदीय नवरात्रि में भक्त जगत जननी जगदंबा के नौ रूपों का विधिवत पूजा अर्चना करते हैं और मां को खुश करने का प्रत्येक उपाय करते हैं यह यह माना जाता है की नवरात्रि में अगर ब्रत रखते हुए विधि विधान से नव दिन की पूजा की जाए तो जीवन में जो भी कठिनाइयां है वह माता रानी की आशीर्वाद से अपने आप समाप्त हो जाते हैं तभी तो भक्त आस्था के समंदर में 9 दिन डूब जाते हैं दशहरे के दिन मां को भक्त विसर्जित कर देते हैं उस दिन जहां मूर्ति स्थापना होती है उसके आसपास का माहौल जश्न से भरा होता है परंतु इस बात संयोग कुछ ऐसा रहा कि इंन्द्र देव भक्तों के आस्था की परीक्षा ले रहे थे सुबह से ही हो रही बरसात दुर्गा पूजा पंडाल के आयोजकों के लिए परेशानी का सबब बन गई थी आयोजक मंडल इस बात को लेकर परेशान था
की भारी बारिश में किस प्रकार से मूर्ति विसर्जन किया जाएगा लेकिन देखा जा रहा है भारी वर्षा पर आस्था का जनसैलाब भारी पड़ा गया जनता ढोल नगाड़े के साथ माता को विसर्जित करने ले जा रही थी उसके साथ ही साथ विपरीत मौसम में भी पुलिस भी हर कठिन चुनौती का सामना करने के लिए तैयार थी जनपद के समस्त दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा विसर्जन के रास्ते में कोई खलल न हो उसके लिए पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने पुख्ता इंतजाम कर लिया था नगर से लेकर गांव गलियारों तक समस्त संदिग्धों पर पुलिस निगाह रख रही थी तरबगंज थाना क्षेत्र के भानपुर चौकी क्षेत्र में भी सुरक्षा का कड़ा प्रबंध किया गया था यहां के चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह ने अपने देखरेख में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कराया कहीं से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई।
साभार-कौशलेंद्र प्रताप सिंह
एस.के.सिंह संपादक @S9 Bharat
