गोण्डा-तरबगंज
गोंडा जनपद के तरबगंज थानाक्षेत्र के घांचा बीकापुर में होने वाले मेला बरियाडीह की शुरुआत बिधायक प्रेम नारायण पांडेय ने फीता काटकर कराया जिसमे सभी मेला पदाधिकारी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि घांचा बीकापुर ग्रामपंचायत के अन्तर्गत होने वाला मेला बरियाडीह बुधवार शाम 6बजे से प्रारंभ हो गया है BJP विधायक तरबगंज प्रेमनरायन पाण्डेय ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया और मेला के मुख्य व्यस्थापक रहे स्व.अयोध्या प्रासाद पाण्डेय के चित्र पर माल्यार्पण किया स्व.अयोध्या प्रसाद पाण्डेय मेला बरियाडीह के मुख्य व्यस्थापक रहते हुए मेले को काफी ऊंचाई पर ले गए थे वो काफी दिनो तक असरथा ग्रामपंचायत के ग्रामप्रधान भी रहे 18दिसम्बर 1999में अराजक तत्वो ने चकबन्दी की मीटिंग के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी जिनके नाम पर ही पक्का मंच बनाया गया जहाँ हर वर्ष उसी मंच पर मेले का आयोजन किया जाता है ये तरबगंज क्षेत्र का मशहूर मेला है जो हर वर्ष दशहरा के दो दिन बाद शुरू होता और पाँच दिनों तक चलता है जिसमें अयोध्या के मशहूर कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है जो राम वन गमन से शुरू होकर मेघनाद बध, रावण बध के बाद राजगद्दी पर समाप्त होता है जो काफी दिनों से हो रहा है यहाँ रावण बध के दिन काफी भीड़ होती और रावण के पुतले का दहन किया जाता है इस मेले में महाराज परमहंस की छत्रछाया रहती है मेलें में आने वाले लोगों के लिए मेडिकल कैम्प लगाया जाता है जो तीन दिनों तक रहता है वही सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी बनाई जाती है पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था रहती है बैठने के लिए महिला व पुरूष की अलग अलग कतार रहती है।
मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ साथ पीएसी बल भी लगाया जाता है इस मेले का मुख्य आकर्षण तीन दिन का है जिसमे राम वन गमन मेघनाद बध व रावण बध जो 16से 18अक्टूबर तक होगा
मेले के उद्धाटन के अवसर पर मेला संरक्षक व विधायक तरबगंज प्रेमनरायन पाण्डेय के साथ मेला अध्यक्ष सुरेश कुमार शुक्ला बरिष्ठ संरक्षक शुशील कुमार शुक्ला बरिष्ठ कोषाध्यक्ष रामनाथ सिंह कोषाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद तिवारी मुख्य व्यस्थापक चिन्तामणि पाण्डेय व्यस्थापक रामधोख मिश्र और मीडिया प्रभारी सुरेश शुक्ला सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट S9_Bharat*