*मुख्यमंत्री योगी का आदेश कि महिलाओं की सुरक्षा मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फरमान की महिला सुरक्षा के मामले लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई सरकार महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है मुख्यमंत्री के इस फरमान का अक्षरशः अनुपालन करते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं से घटित अपराधों में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे जिसका अनुपालन करते हुए थाना छपिया पुलिस द्वारा दुष्कर्म करने के वांछित अभियुक्त रवि प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना छपिया क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की को बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता द्वारा थाना छपिया में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
01. रविप्रकाश पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम मतवरिया थाना मोतीगंज जनपद गोंडा।
ब्यूरो रिपोर्ट S9 Bharat