*सूचना विभाग गोण्डा*
दिनांक: 27 सितम्बर, 2023
*शासन द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं*
बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ समिति की बैठक की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में बचे हुये आशाओं के रिक्त पदों पर आवेदन प्राप्त करके भर्ती प्रक्रिया पूरी कराये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को कार्यक्रमों के लिए आने वाले बजट को समय से खर्च करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा है कि यदि किसी कार्यक्रम हेतु आवंटित बजट को खर्च नहीं किया गया तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
बैठक में जिला अस्पताल व अन्य सभी अस्पतालों से बायोमेडिकल वेस्ट रिसीव करने वाली संस्था को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यों में सुधार लाये जाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही सीएचओ के द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों / फीडिंग में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि स्वास्थ्य विभाग में संचालित सभी योजनाओं में अच्छी प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएमएस जिला अस्पताल, सीएमएस जिला महिला अस्पताल, परियोजना निदेशक डीआरडीए, एसीएमओ, डीएसओ, डीपीआरओ, डॉक्टर आरपी सिंह, डॉक्टर शेषनाथ सिंह यूनिसेफ, सहायक शोध अधिकारी, समस्त सीएचसी अधीक्षक, डीपीएम अमरनाथ सहित सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट S9_Bharat