आप सभी सुधी पाठक बंधुओं के लिए यह जानना जरूरी है कि धार्मिक और पौराणिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण भगवान बाराह
(विष्णु जी मंदिर) का ऐतिहासिक मंदिर गोण्डा जनपद के कर्नलगंज तहसील के थाना परसपुर पसका क्षेत्र में स्थित है यह मंदिर गोंडा जनपद मुख्यालय से लगभग 35 से 40 किलोमीटर दक्षिण दिशा में मौजूद हैं इस स्थान का अपना विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है यह मंदिर चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग में ही स्थित है यहां मोक्ष प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु कल्पवास करने आते हैं और ठंडी के महीने में पसका क्षेत्र में बहुत बड़ा मेला लगता है मेले की भव्यता और व्यापकता को देखते हुए जिला प्रशासन स्थानीय स्तर पर लोकल अवकाश घोषित करता है इस मंदिर पर देश-विदेश से लोग आते जाते रहते हैं उसके पीछे कारण है कि यहां भगवान बाराह ने अवतार लिया था लोगों का मानना है की इस स्थान का दर्शन करने मात्र से जीवन सफल हो जाता है और मोक्ष की प्राप्त होती है परंतु विडंबना यह रही कि धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से महत्व पूर्ण यह स्थान आज भी यातायात की सुविधा से वंचित है इस परेशानी को ध्यान में रखकर दिग्विजय सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य सलाहकार समिति भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री परिवहन दयाशंकर सिंह को एक पत्र लिखकर इस क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया और इस पत्र में बताने की कोशिश कि महोदय पसका क्षेत्र भगवान बाराह की जन्मस्थली होने के नाते ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है परंतु परिवहन की सुविधा ठीक से ना होने के कारण श्रद्धालु बड़ी कठिनाई से यहां पहुंच पाते हैं जिनके पास निजी साधन ना हो उन्हें पहुंचने में दिक्कत होती है अतः महोदय इस क्षेत्र में परिवहन विभाग की बस संचालित कराने का कष्ट करें जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिल सके दिग्विजय सिंह के पत्र का संज्ञान लेते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने एमडी परिवहन विभाग विभाग को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया कि भगवान बाराह की जन्मस्थली पसका से सुबह और शाम परिवहन विभाग की एक बस प्रातः काल पसका मंदिर से लखनऊ तक और शाम लखनऊ से पसका मंदिर तक संचालित किया जाए जिससे स्थानीय लोगों और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिल
सके सूत्रों की मानें तो दिग्विजय सिंह के इस प्रयास का क्षेत्र के लोगों ने पूरे मनोबल के साथ स्वागत किया है।
रिपोर्ट – एस.के,.सिंह- S9-BHARAT