उत्तर प्रदेश अयोध्या।
रामलला के दर्शन करने के बाद उन्होंने आनंद के क्षणों का अनुभव किया साझा।
रामानंद सागर की रामायण में माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया इस अयोध्या आईं और वे रामलला का दर्शन पूजन के बाद सीरियल धरती पुत्र नंदिनी की शूटिंग भी कर रही है राम मंदिर को लेकर दीपिका चिखलिया का कहना है कि मैं पहली बार अयोध्या आई हूं और पहली बार रामलला का दर्शन पूजन किया है, मुझे महसूस हुआ भगवान राम जी यहां उपस्थित हैं और उनकी उपस्थिति हमें राम मंदिर में महसूस हुई है दीपिका जी ने कहा कि वे दर्शन पूजन के वक्त में इतनी प्रभावित थी कि मेरे आंखों में आंसू आ गए, ऐसा लग रहा था कि मेरे सामने साक्षात भगवान है, राम मंदिर बहुत सुंदर है,भगवान राम जी वहां उपस्थित हैं, भगवान राम साक्षात विराजमान हैं और वह सब को आशीर्वाद देते हैं, राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के सवाल पर दीपिका चिखलिया ने कहा कि आशीर्वाद किसको नहीं चाहिए, मैं जरूर आशीर्वाद लेने आऊंगी, यदि मोदी जी हमको बुलाएंगे और धरतीपुत्र नंदिनी की टीम को बुलाएंगे तो यह हमारा सौभाग्य होगा आपको बता दें एक समय वह भी था जब दूरदर्शन टीवी पर रामायण का सीरियल आता था तो सीरियल आने के वक्त सड़क पर चलने वाली ट्रैफिक रुक जाती थी और लोग कहीं ना कहीं ठिकाना ढूंढ कर टीवी के सामने खड़े हो जाते थे जैसे ही टेलीविजन स्क्रीन पर अरुण गोविल जी और दीपिका जी भगवान राम और सीता जी के रूप में दिखाई पड़ते थे उस समय के लोग दंडवत प्रणाम करना शुरू कर देते थे उन्होंने माता सीता भगवान राम का रोल इतना प्रभावी ढंग से निभाया था कि आज भी भारत की जनता इन दोनों को भगवान राम और सीता जी के रूप में ही सम्मान के साथ देखती है।
एस.के.सिंह- मुख्य संपादक S9-BHARAT