*अयोध्या से खबर*
पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के नंदीग्राम भरतकुंड में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया। प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित हार्डवेयर की दुकान के सामने खड़ी ट्राली चोरी कर लिया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी घटना कैद हुई है। घटना मंगलवार भोर की बताई जाती है। नंदीग्राम भरतकुंड में एमजीएस शिक्षण संस्थान के सामने प्रयागराज हाईवे के किनारे हिमांशु मौर्या की हार्डवेयर दुकान संचालित है सोमवार की रात ट्राली दुकान के सामने खड़ी थी। दुकान के सामने खड़ी टाली को चोर मंगलवार की भोर ट्रैक्टर में जेट कर चुरा ले गए। सुबह ट्राली गायब मिलने पर दुकानदार द्वारा सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तब असलियत की जानकारी हुई। उसके बाद पीड़ित द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध भदरसा पुलिस चौकी में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। पीड़ित ने बताया कि चोरी की घटना को 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक सुराग नहीं मिला है।
साभार राघवेन्द्र मिश्रा
एस.के.सिंह- मुख्य संपादक S9-BHARAT