1.प्रथम सोमवार को दिनांक 10.07.2023 हेतु यातायात डायवर्जन दिनांक 08.07.2023 (शनिवार) की रात्रि 12.00 बजे से दिनांक 11.07.2023 (मंगलवार) दोपहर 12.00 बजे तक।
2.श्रावण शिवरात्रि व द्वितीय सोमवार के अवसर पर यातायात डायवर्जन दिनांक 13.07.2023 (गुरुवार) से रात्रि 12.00 बजे दिनांक 18.07.2023 (मंगलवार) दिन 12.00 बजे तक।
3.तृतीय सोमवार को दिनांक 24.07.2023 (पुरुषोत्तम मास) हेतु यातायात डायवर्जन (दिनांक 22.07.2023 (शनिवार) रात्रि 12.00 बजे से दिनांक 25.07.2023 (मंगलवार) दोपहर 12.00 बजे तक।
4.चतुर्थ सोमवार को दिनांक 31.07.2023 (पुरुषोत्तम मास) हेतु यातायात डायवर्जन 29.07.2023 (शनिवार) रात्रि 12.00 बजे से (मंगलवार) दिनांक 01.08.2023 दोपहर 12.00 बजे तक।
5.पंचम सोमवार को दिनांक 07.08.2023 (पुरुषोत्तम मास) हेतु यातायात डायवर्जन दिनांक 05.08.2023 (शनिवार) रात्रि 01.00 बजे से दिनांक 08.08.2023 (मंगलवार) दोपहर 12.00 बजे तक ।
6.षष्टम सोमवार को दिनांक 14.08.2023 (पुरुषोत्तम मास) हेतु यातायात डायवर्जन दिनांक 12.08.2023 (शनिवार) रात्रि 01.00 बजे से दिनांक 15.08.2023 (मंगलवार) दोपहर 12.00 बजे तक।
7.मणिपर्वत झूला मेला व श्रावण मास के सप्तम सोमवार तथा नागपंचमी मेले हेतु दिनांक 19.08.2023 दिन (गुरुवार) रात्रि 12.00 बजे से दिनांक 22.08.2023 (मंगलवार) दोपहर 12.00 बजे तक।
8.दिनांक 28.08.2023 को श्रावण मास का अष्टम सोमवार व दिनांक 31.08.2023 को श्रावण पूर्णिमा रक्षाबन्धन हेतु दिनांक 26.08.2023 (शनिवार) रात्रि 12.00 बजे से दिनांक 01.09.2023 (शुक्रवार) को दोपहर 12.00 बजे तक
*अयोध्या जनपद की तरफ यातायात डायवर्जन (सभी प्रकार के वाहन)*
*1.जनपद गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन–गोरखपुर, कौड़ीराम, बड़हलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे पर डायवर्जन किया गया।*
*2.जनपद गोरखपुर से सहजनवा, बस्ती, कलवारी, से टाण्डा से अकबरपुर से दोस्तपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे पर डायवर्जन किया गया।*
*3.गोरखपुर से संतकबीरनगर, बांसी, मेंहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोण्डा, जरवल रोड, चौकाघाट से बद्दोसराय से सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किया गया।*
*4.जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, उन्नावक, रायबरेली, बछरावा, हैदरगंढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे से गोरखपुर डायवर्जन किया गया।*
*5.जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, फतेहपुर, डलमऊ, रायबरेली से जगदीशपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे से गोरखपुर डायवर्जन किया गया।*
*6.आगरा एक्सप्रेस- वे से आने वाले वाहन मोहान, जुनाबगंज, से मोहनलालगंज से गोसाईंगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे से गोरखपुर डायवर्जन किया गया।*
*7.सीतापुर, शाहजहाँपुर से आने वाले वाहन आई0आई0एम रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरीया से शहीदपथ होते हुए अहीमामऊ से होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे डायवर्जन किया गया।*
*8.बलरामपुर, श्रावस्ती से लखनऊ जाने वाले वाहन गोण्डा, कर्नेलगंज से जरवल रोड से चौकाघाट, बद्दोसराय, सफदरगंज, से लखनऊ डायवर्जन किया गया।*
*9.बहराइच से कर्नेलगंज, जरवल रोड, चौकाघाट से बद्दोसराय, सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किया गया।*
*नोट- डायवर्जन के दौरान किसी भी प्रकार के आकस्मिक वाहन तथा एम्बुलेंस, फायर व अन्य आवश्यक वस्तु के वाहनों को नहीं रोका जाएगा।*
साभार राघवेन्द्र मिश्रा
एस.के.सिंह- मुख्य संपादक S9-BHARAT