अपराधियों पर लगातार अंकुश लगाने में कामयाब हो रही गोण्डा पुलिस
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार कठोर कार्रवाई करते जा रहे हैं जिसका नतीजा यह है कि गोण्डा पुलिस विशेष अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का काम कर रही है साथ ही साथ अपराध पर पूर्ण नियंत्रण करने का आदेश पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए गये हैं।
एसपी निर्देश के अनुपालन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में जानलेवा हमला करने के 01 आरोपी अभियुक्ता आसरा आवास निवासिनी गोण्डा लवी उर्फ हसीना बानों को गिरफ्तार कर लिया गया उक्त अभियुक्ता ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 23.06.2023 को वादी चन्द्र भूषण सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी खिरिया वजीरगंज गोंडा के ऊपर बलवा करते हुए जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया था। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना को0 नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पूर्व में 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्ता के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
एस.के.सिंह- संपादक S9-BHARAT