अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के सवाल पर बोले अखिलेश यादव, कहा राम के धरती वाले लोग या खासकर अयोध्या के पत्रकार, यह बात भूल जाएं कि अयोध्या में आकर मैं क्या कहता हूं मैंने हमेशा वही कहा है हम लोग जब राम मंदिर का पूरा निर्माण हो जाएगा तो दर्शन क्यों नहीं करेंगे, अखिलेश ने कहा हमारा भी बन रहा मंदिर, उसका भी दर्शन कराएंगे आप लोगों को, अगर आप हमें रामलला का दर्शन करा रहे हैं तो हम भी आपको न्योता देंगे, अपने नेताओं से कहेंगे सब के फोन नंबर एड्रेस व्हाट्सएप नंबर याद रखें, हमारे भी मंदिर दर्शन में आप लोग आएं, माना जा रहा है इटावा के सैफई में बन रहा है भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर।
उसी मंदिर की भव्यता को दिखाने पत्रकारों को बुलाएंगे अखिलेश यादव।
साभार – राघवेन्द्र मिश्रा
एस.के.सिंह- मुख्य संपादक S9-BHARAT