*जनता को आसानी से न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी की अनूठी पहल*
*ग्राम चौपाल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मौली भी रहीं मौजूद*
सरकार और शासन का मानना है कि गांव का विकास किए बिना सही मामले में भारत का विकास कर पाना संभव नहीं होगा इसके लिए आवश्यक है गांव से जुड़ी हर छोटी और बड़ी समस्या का अधिकारी संज्ञान लें और शीघ्र अतिशीघ्र उसका निराकरण करने का प्रयास करें जिससे जनता ने सरकार और शासन के प्रति विश्वास जागृत हो सके सरकार और शासन की मंशा तभी फलीभूत होगी जब उसके कार्यपालिका के रूप में कार्य कर रहे अधिकारी डीएम ,एसपी एवं मुख्य विकास अधिकारी सहित जिले के अन्य विभागों के सभी अफसर पूरे मनोबल के साथ जनता के सुख दुख में भागीदार बनें शासन और सरकार की मंशा के अनुरूप गोंडा की डीएम नेहा शर्मा जनता के बीच जाकर उनकी आवाज सुनने लिए पूरे जिले के विभिन्न गांव में लगातार ग्राम चौपाल का आयोजन करवा रही हैं जिलाधिकारी द्वारा आयोजित किये जा रहे ग्राम चौपाल में जनता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है तथा अपनी समस्या से जिलाधिकारी को अवगत भी करा रही है ग्राम चौपाल में जिले के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ राजस्व विभाग के छोटे -बड़े अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहते हैं विकास विभाग के भी अधिकारियों की उपस्थिति रहती है अन्य विभागों के भी कर्मचारियों एवं अधिकारी मौजूद रहकर जनता की समस्या का समाधान कराने का प्रयास करते हैं कुल मिलाकर अगर इसी तरह से जिलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में लगातार ग्राम चौपाल का आयोजन होता रहा तो निश्चित रूप से काफी हद तक जनता की समस्या का समाधान करने में कामयाबी मिलेगी।
एस.के.सिंह- मुख्य संपादक S9-BHARAT