सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार गरज रहा एसडीएम मनकापुर का बुल्डोजर

पक्के निर्माण को ध्वस्त कर खाली कराया जा रहा सार्वजनिक भूमि पर कब्जेदारी

मनकापुर तहसील के अन्तर्गत *मदनापुर के कंकड़वा बाजार में चरागाह की भूमि पर अवैध तरीके से बने हुए विद्यालय और दुकानों का किया गया ध्वस्तीकरण*

शासन-प्रशासन के बार-बार आग्रह और सचेत करने के बावजूद कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर उस पर पक्का निर्माण कर ही
लेते हैं और उन्हें अधिकारियों तथा राजस्व के कर्मचारियों का जरा भी भय नहीं रहता उसका एकमात्र कारण है यह सरकारी जमीन काफी हद तक सड़कों के किनारे पाई जाती है जिससे भूमाफिया इस कीमती जमीन को हथियाने के लिए तरह तरह का हथकंडा अपनाते हैं जमीन पर सिर्फ आशियाना ही नहीं बनता बल्कि दुकान और विद्यालय का निर्माण करा लिया जाता है जबकि उन्हें पता भी है कि यदि खलिहान और चारागाह की जमीन पर अवैध निर्माण होगा तो आज नहीं तो कल वह जमीन कब्जे धारी से मुक्त ही होगी और उस पर किया गया अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के दायरे में आ ही जाएगा इतना सब समझने के बावजूद भी लोग सरकारी जमीन पर लगातार कब्जा करते रहते हैं शासन की मंशा के अनुरूप कब्जे को हटाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है जब मनकापुर तहसील प्रशासन को मदनापुर गांव के अंतर्गत कंकड़वा बाजार में चरागाह की भूमि पर अवैध रूप से कब्जेदारी की सूचना मिली तो मनकापुर तहसील के एसडीएम आकाश सिंह मय फोर्स जेसीबी लेकर पहुंच गए और विधिक प्रक्रिया के तहत चरागाह की जमीन पर बने विद्यालय और दुकानों को ध्वस्त करा कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया।

एस.के.सिंह- मुख्य संपादक S9-BHARAT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार S9 भारत में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73988 93934 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें