ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना को0नगर पुलिस ने 02 घंटे के अंदर गुमशुदा बच्चे को सकुशल उसके परिजनों को किया सुपुर्द, अपनों से मिलकर बच्चे के चेहरे पर लौटी मुस्कानः-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाकर गुमशुदा लड़के/लड़कियों की शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे। उक्त निर्देश के क्रम में गुमशुदा बच्चे को थाना को0नगर पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया।
आज दिनांक 11.12.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिवराज भारी पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त कर रहे थे कि थाना को0नगर क्षेत्र के रहने वाले एक युवक द्वारा सूचना दी गयी की उनका करीब 04 वर्षीय बच्चा जिला महिला अस्पताल में दवा लेने के दौरान कही चला गया है काफी ढूंढा पर अभी तक नही मिला है। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा ने उपस्थित पुलिस बल को तत्काल बच्चे को ढूंढने के निर्देश दिए जिसके क्रम में थाना को0नगर पुलिस टीम ने तत्काल खोजबीन कर बच्चे को 02 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजन को सुपुर्द किया गया। अपनो से मिलकर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लौटी तथा परिजनो ने गोण्डा पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। उक्त सराहनीय कार्य की आम जनमानस में भी काफी सराहना की जा रही है।
साभार -कौशलेन्द्र प्रताप सिंह
एस.के.सिंह-संपादक
#S9 Bharat