अयोध्या।
दीपोत्सव कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए जिला प्रशासन अयोध्या धाम व फैजाबाद शहर के 30 स्थानों पर लगा रहा है एलईडी। रामघाट चैराहा, कारसेवकपुरम चैराहा, दन्तधावनकुण्ड चैराहा, टेढ़ीबाजार चैराहा, उदया चैराहा, रानोपाली तिराहा, अशर्फी भवन पोस्ट आफिस तिराहा, छोटी छावनी तिराहा, हनुमानगढ़ी तिराहा, बेनीगंज तिराहा, साहबगंज तिराहा, रीडगंज तिराहा, गुदड़ी बाजार तिराहा, चैक बाजार, फतेहगंज चैराहा, मकबरा तिराहा, नाकाचुंगी, प्रयागराज रोड चैराहा, रायबरेली रोड चैराहा, देवकाली बाईपास चैराहा, देवकाली तिराहा, पुष्पराज चैराहा सिविल लाइन, गांधी पार्क चैराहा एवं हनुमानगढ़ी चैराहा अयोध्या कैंट में एलईडी स्थापित की जायेगी तथा अयोध्या में नगर निगम, साकेत पेट्रोल पम्प, राम की पैड़ी, भजन संध्या स्थल, जिला चिकित्सालय, बस स्टैण्ड पर फिक्स होगी एलईडी।
साभार–कौशलेंद्र प्रताप सिंह
संपादक-एस.के.सिंह-S9 Bharat