*पीएफआई सदस्य की अयोध्या पुलिस को मिली कस्टडी रिमांड*
अयोध्या।
एनआईए लखनऊ कोर्ट से पीएफआई सदस्य मोहम्मद जैद की अयोध्या पुलिस को मिली कस्टडी रिमांड। एनआईए कोर्ट ने 4 दिन की दी पुलिस कस्टडी रिमांड।कल लखनऊ जेल से 11:00 बजे अयोध्या पुलिस को होगा हैंडोवर।सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने कस्टडी रिमांड के लिए दाखिल की थी याचिका।कोतवाली नगर के पुरानी सब्जी मंडी का रहने वाला है पीएफआई सदस्य मोहम्मद जैद। मोहम्मद जैद से जुड़ी कड़ियों को खंगालने की कोशिश करेगी अयोध्या पुलिस।
साभार-कौशलेंद्र प्रताप सिंह
संपादक-एस.के.सिंह