पूरे शहर में निकाली गई भव्य मंगल कलश यात्रा भारी संख्या में महिलाओं के साथ समाजसेवी भी हुए शामिल
*पूर्व सांसद केतकी सिंह भी कलश यात्रा में हुई शामिल
खबर गोंडा जनपद से जहां पर गोंडा जिले में पहली बार दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के माध्यम से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा आज से प्रारंभ होगा पहले भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई भारी संख्या में महिलाओं ने कलश उठाया गोंडा शहर के पुरानी हनुमानगढ़ी रामलीला मैदान से पीले रंग की साड़ी पहनकर भारी संख्या में महिलाएं इकट्ठा हुई और आशुतोष महाराज जी के शिष्य पंडित ने विधि विधान से मंत्र उच्चारण करके आशुतोष महाराज जी के चित्र पर फूल माला अर्पित करके सौभाग्यवती महिलाओं व बच्चों ने कलश उठाया और डीजे के भक्ति गाने पर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए आशुतोष महाराज जी की जय हो के भी नारे लगाते रहे हाथ में केसरिया रंग का झंडा लिए रथ पर श्री आशुतोष महाराज जी का स्वरूप रखा गया वही भाजपा के पूर्व सांसद केतकी सिंह व उनके साथ वंदना गुप्ता सभासद व नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने भी पहुंचकर भव्य मंगल कलश यात्रा में शामिल हुए पुराने हनुमानगढ़ी से होते हुए पीपल चौराहा गुड्डू मल चौराहा होते हुए गुरुनानक चौराहा बड़गांव पुलिस चौकी से कार्यक्रम स्थल पर विधि विधान पूजा आरती के बाद यात्रा संपन्न हुआ। मंगल कलश यात्रा में श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य अजमान रामकरण मिश्रा संतोष मिश्रा पहलाद मिश्रा ,संतोष जायसवाल ,अजय जयसवाल ,जमुना प्रसाद मिश्रा, रंजीत बाबा कश्यप अपनी टीम के साथ शामिल हुए
आज शाम को श्रीमद् भागवत कथा का प्रथम दिन
कथा के व्यास गद्दी पर आशुतोष महाराज जी की साध्वी शिष्या भारत विख्यात पद्महस्ता भारती व्यास पीठ पर सुशोभित होंगीं।
कथा आयोजक स्वामी अर्जुन आनंद की बाइट
