थाना मनकापुर व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा लूट की फर्जी घटना का किया गया खुलासा

*पिकअप चालक ही निकला मास्टरमाइंड, मालिक के रूपयों को हड़़पने के इरादे से तैयार की थी घटना की बनाई थी योजना*

*पिकअप चालक व उसका साथी अभियुक्त गिरफ्तार, उनके पास से 3,36,000/- रुपये व घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिकअप हुआ बरामद-*

*घटना के शीघ्र खुलासे और रूपए पाने से खुश व्यापारियों ने एसपी गोण्डा को किया सम्मानित*

आपको बता दें कि दिनांक 15.09.2023 को रात करीब 10ः00 बजे डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि गल्ला व्यवसायी अमरदीप अग्रवाल के चालक राजू यादव वाहन संख्या यू0पी0 43 बी0टी0 0654 अशोक लीलैंड पिकअप गाड़ी से बभनान कस्बे के गल्ला व्यवसायी शेषराम साहू उर्फ़ साधू साहू के यहां गाड़ी में माल लेकर गोण्डा शहर से गया था, और वहां से 3,36,000 रु० लेकर गोण्डा वापस आ रहा था कि मसकनवा के आगे अमवा जंगल के पास स्कार्पियो सवार 02 लोगों ने गाड़ी रोककर चालक को असलहा दिखाते हुए उससे पैसे छीन लिए। आवेदक अमरदीप अग्रवाल पुत्र गया प्रसाद अग्रवाल निवासी ग्राम रानीबाजार बड़गांव थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना मनकापुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा घटना के जल्द से जल्द सफल अनावरण व आरोपी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक मनकापुर व प्रभारी स्वाट को दिए
थे उक्त निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व क्षेत्राधिकारी मनकापुर नवीना शुक्ला के कुशल पर्वेक्षण में थाना मनकापुर व स्वाट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए वैज्ञानिक साक्ष्य एवं वादी के बयान व रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व अन्य संकलित साक्ष्य के आधार पर वादी मुकदमा के चालक राजू यादव से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की साहब मैं एक डीसीएम लिया हूँ जिसकी किस्त हमें भरनी है इसीलिए काफी परेशान था यही पड़ोस के गाँव ऐलनपुर ग्रन्ट का रहने वाला सोनू वर्मा मेरा दोस्त है वह भी पिकप चलाता है हम लोगो ने विचार विमर्श कर यह तय किया कि लूट की घटना दिखाकर मालिक अमरदीप अग्रवाल के कुल 3,36,200/- रुपये हड़प लिये जाये तथा आपस में बांट लेगें तथा चालक राजू यादव द्वारा यह भी बताया गया कि मैने अपना मोबाइल तोड़कर उसे भी फेक देने की हिदायत सोनू वर्मा को दिया था तत्पश्चात मुकदमा उपरोक्त के पिकअप चालक/अभियुक्त राजू यादव पुत्र सहदेव यादव निवासी ग्राम गरीबीपुर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा व अभियुक्त सोनू वर्मा पुत्र रामशंकर निवासी ऐलनपुर ग्रन्ट थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा को अभियुक्त सोनू वर्मा उपरोक्त के दरवाजे ऐलनपुरग्रन्ट से गिरफ्तार कर उसके निशान देही से लूट के कुल 3,36,200/- रुपया (03 लाख 36 हजार 02 सौ) तथा लूट में प्रयुक्त एक अदद पिकअप व एक अदद फोन टूटा हुआ बरामद कर घटना का सफल अनावरण कर मुकदमा उपरोक्त को धारा 409/120बी/196/411 भा0द0वि0 में तरमीम कर अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय गोण्डा रवाना किया गया घटना के अनावरण में प्रभारी निरीक्षक छपिया तथा चौकी प्रभारी बभनान का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

ब्यूरो रिपोर्ट S9-BHARAT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार S9 भारत में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 73988 93934 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें