मिशन इंद्र धनुष के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा टीकाकरण।
मिशन इन्द्र धनुष के दौरान आज मनकापुर सीएससी टीम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण किया जा रहा है जिससे संक्रामक रोगों से छोटे-छोटे बच्चों और माताओं को बचाया जा सके आपको बता दें कि कुछ ऐसे टीके होते हैं जिनका वैक्सीनेशन हो जाने से निकट भविष्य में संबंधित रोगों पर रोकथाम लगाई जा सकती है टीकाकरण के लिए समय-समय पर जिला मुख्यालय से लेकर सीएससी तक की टीम टीकाकरण को प्राथमिकता के आधार पर अभियान चलाकर संपन्न कराती है लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि आम जनता भी जागरूक हो और टीकाकरण अभियान में अपनी भूमिका सुनिश्चित करे लेकिन कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में तो देखा जा रहा है कि लोग टीकाकरण से घबराते हैं शिक्षा के अभाव के कारण ग्रामीणों में दुविधा की स्थिति बनी रहती है कि टीकाकरण से कहीं स्वास्थ्य प्रभावित न हो जाए जबकि वैक्सीनेशन ऐसी प्रक्रिया है जिसके हो जाने से रोगों पर रोकथाम लगाया जा सकता है लेकिन आज जब सीएससी मनकापुर की टीम मनकापुर तहसील के मधपुर गांव के नट बिरादरी के लोगों के बीच वैक्सीनेशन के लिए गई तो लोगों ने टीका लगवाने से इनकार कर दिया जब इसकी सूचना एसडीएम मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना को हुई तो वे मौके पर नट बिरादरी के लोगों के बीच पहुंच गए और उन्होंने लोगों को समझाया कि टीकाकरण से नुकसान नहीं होगा बल्कि से रोगों पर रोकथाम लगाई जा सकती है उप जिलाधिकारी के समझाने पर नट बिरादरी के लोगों ने टीकाकरण करवाया और एक दूसरे को टीके भी लगवाए SDM के इस कदम की आम जनता में प्रशंसा हो रही है इस मौके पर उपजिलाधिकारी मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना, BCPM चंचल कुमार मनकापुर व CHO सुशील कुमार साहू तथा WHO मॉनिटर वरुण पांडेय आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट S9-BHARAT