दिनांक 16.08.2023 को थाना कोतवाली नगर में वादी हरिपाल सिंह पुत्र देव नारायण सिंह नि0 आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली नगर में सूचना दी कि विपक्षी शिवानन्द सोनी मेरे व निम्न ज्वेलर्स के साथ सोने व चांदी के सामान का क्रय विक्रय किया करते थे। दिनांक 31.07.2023 को विपक्षी शिवानन्द सोनी धोखाधड़ी कर मेरे गुंजन ज्वेलर्स व निम्न ज्वेलर्स (प्रकाश ज्वेलर्स, शत्रोहन ज्वेलर्स, माॅ वैष्णो ज्वेलर्स, शुभम ज्वेलर्स, कृष्णा ज्वेलर्स) आदि के साथ कुल 10,040,00 रूपये, 04 किलो ग्राम चांदी व 484.5038 ग्राम सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए है। सूचना पर थाना कोतवाली नगर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था सूचना को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने आरोपी अभियुक्तो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा घटना को करने वाले सोनू उर्फ शिवानन्द व सहयोगी सुरेन्द्र सोनी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 218 ग्राम पीली धातु, 762 ग्राम सफेद धातु के जेवर व 1,55200 रूपयें बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01. सोनू उर्फ शिवानन्द सोनी पुत्र भगवती नि0 बदवलिया पण्डरी कृपाल थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।
02. सुरेन्द्र सोनी पुत्र स्व0 ईश्वर चन्द्र सोनी नि0 मुजेहना थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।
रिपोर्ट एस.के.सिंह- S9-BHARAT