*डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर
सक्रिय हुआ मनकापुर तहसील प्रशासन पुलिस विभाग*
जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा जिले में कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।
परन्तु नशा कानून व्यवस्था के मार्ग में बाधक बनने के साथ साथ मानव जीवन के लिए ख़तरनाक हो सकता है।
और अवैध तरीके से धधक रही भट्टियों से निर्मित शराब मानव जीवन के लिए संकट उत्पन्न करने के साथ साथ राजस्व को काफी नुकसान पहुंचाता है।
इस समस्या के समाधान के लिए डीएम गोंडा नेहा शर्मा ने अपने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्त एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में अवैध शराब की भट्ठियां धधकने न पाएं।।
जिलाधिकारी के निर्देश का अनुपालन करते एसडीएम मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना
और सीओ मनकापुर नवीना शुक्ला एवं आबकारी निरीक्षक मनकापुर अभय की संयुक्त टीम ने ग्राम देवरहना,भरहूं, भट्ठा,एवं महुआ डीह थाना मनकापुर में भारी पुलिस बल के साथ छापामारी की।
दविश के दौरान 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और 150 किलो
महुआ लहन नष्ट किया गया ।
आप इस वीडियो में स्पष्ट तौर से देख सकते हैं कि एसडीएम मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना,और सीओ मनकापुर नवीना शुक्ला के नेतृत्व में किस प्रकार शराब के अवैध धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है
साथ ही साथ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एक अभियोग पंजीकृत किया गया।
रिपोर्ट एस.के.सिंह- S9-BHARAT