पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा का चार्जभार ग्रहण करने के उपरान्त अपराध एवं अपराधियों व वाहन चोरी/लूट में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर वाहन चोरी करने वाले गैंग के 03 अभियुक्तों- . सुभान, अंशू उर्फ मो0 जैद, और चाॅद बाबू उर्फ रम्पत को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में संलिप्त एक बाल अपराधी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही से भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की गयी 09 चोरी की मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया तलाशी के दौरान अभियुक्त सुभान के कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू व अभियुक्त अंशू उर्फ मो0 जैद के कब्जे से 04 अदद चाभी बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमलोगो द्वारा दिनांक 10.07.2023 को दुखहरण नाथ मंदिर, दिनांक 09.07.2023 को आवास विकास काॅलोनी, दिनांक 13.06.2023 को बालेश्वरगंज बाजार, दिनांक 26.06.2023 को गलिबहा मधईपुर खाण्डेराय थाना परसपुर, दिनांक 22.05.2023 को बालपुर बाजार व अध्योध्या सरयू पुल सहित अन्य स्थानों से चोरी की गयी थी तथा उनकी नंबर प्लेट नम्बर प्लेट बदलकर विक्री कर अनुचित लाभ कमाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0 नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
एस. के.सिंह- मुख्य संपादक S9-BHARAT