उत्तर प्रदेश – अयोध्या
संभावित बाढ़ के लिए जिला प्रशासन ने मुक्कमल व्यवस्था करने का किया दावा
जिलाधिकारी के निर्देश पर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पूरा किया ले-आउट
बाढ़ से प्रभावित होने वाली सदर, रुदौली और सोहावल तहसीलों में दस बाढ़ केन्द्र स्थापित किए गए
38 गोताखोरों के साथ 150 नावें और 15 मोटर बोट एलर्ट मोड पर रखी गई।
आठ विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को इसके लिए लगाया गया है
कंट्रोल रूम की स्थापना कर 24 घंटे मानीटरिंग की जा रही है
प्रभावित होने वाली तीन तहसीलों में तीन बाढ़ राहत केंद्रों की भी की गई स्थापना।
साभार राघवेन्द्र मिश्रा
एस.के.सिंह- मुख्य संपादक S9-BHARAT