उत्तर प्रदेश – अयोध्या
लगातार हो रही बारिश की वजह से गिरा पुराना पेड़, पेड़ के नीचे बूम प्रेशर मशीन चला रहा चालक दबा, स्थानीय लोगों ने पेड़ की डाल हटाकर निकाला चालक को, गंभीर अवस्था में श्रीराम अस्पताल में चल रहा है इलाज, एलएनटी कंपनी की तरफ से काम कर रहा था मजदूर विजय, सोनभद्र का है रहने वाला घायल मजदूर, श्रीराम अस्पताल के सामने क्षीरेश्वर महादेव स्थित राम पथ का मामला।
साभार – राघवेन्द्र मिश्रा
एस.के.सिंह- मुख्य संपादक S9-BHARAT