सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत,
गोंडा- उतरौला हाईवे पर भीषण सड़क हादसा,
बाइक और कार में हुई आमने-सामने की भिड़ंत,
बाइक पर तीन लोग थे सवार,
सामने से तेज रफ्तार कार ने रौंदा,
स्थानीय लोगों ने सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में जगह रास्ते में ही तीनों ने तोड़ा दम
थाना धानेपुर के अंतर्गत राजकीय आश्रम पद्धति
के पास पूरी घटना।
इस तरह की हृदय विदारक घटनाओं से परिवहन विभाग को जागने की जरूरत।
इस पूरी घटना के बारे में सी.ओ
सदर क्या कुछ कह रही हैं आप स्वयं सुन सकते हैं।
एस.के.सिंह- मुख्य संपादक S9-BHARAT