भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता ही हैं।
आप सिर्फ दल ही नहीं, देश के संकल्पों की सिद्धि के भी सिपाही हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देशहित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है- प्रधानमंत्री मोदी
आज गोण्डा के गौरा विधानसभा के विधायक प्रभात वर्मा के नेतृत्व सैकड़ों लोगों ने भारत देश के लोकप्रिय,जनप्रिय, विश्व के लोकप्रिय नेता माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के सेवा, सुशासन एवम् गरीब कल्याण के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर आज भोपाल से लाइव प्रसारण “मेरा बूथ सबसे मजबूत” संवाद कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र गौरा, ब्लॉक सभागार बभनजोत में लाइव प्रसारण के माध्यम मा. प्रधानमंत्री जी एवम् मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की बातो को सुनकर आत्मसात किया ।
इस अवसर पर श्री श्रवण शुक्ला जी, मंडल अध्यक्ष श्री शोहरत वर्मा जी, श्री जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, श्री जसवंत सिंह जी, श्री शिव प्रसाद यादव जी, मंडल महामंत्री श्री पप्पू शुक्ल जी, श्री सूर्यभान गुप्ता जी, श्री राजन सिंह जी, श्री राम चंदर वर्मा जी, श्री दिनेश वर्मा जी प्रधान, श्री बनारसी गुप्ता जी प्रधान, श्री बाबा राम सहाय जी, श्री मनीष पाण्डेय जी, श्री दशरथ वर्मा जी, श्री राम खेलावन वर्मा जी, श्री देव नारायण वर्मा जी, श्री स्नौल्लाह जी, व सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे..!
एस.के.सिंह- मुख्य संपादक S9-BHARAT